बीकानेर,राजस्थान प्रान्तीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा व शिव शक्ति परिवार द्वारा कर्मचारी व संस्थागत संवाद सम्मेलन का आयोज किया गया। संपूर्ण राजस्थान के कर्मचारी संवाद में बीकानेर के राज्य, केन्द्र व संविदा कर्मचारियों का संवाद समागम हुआ।
विषय कि जानकारी देते हुए महासचिव संजय शर्मा ने वताया कि आयोजन का ध्येय मात्र इतना है कि सभी कर्मचारियों को एक मंचवपर लाकर सामाजिक सहयोग की भावना का सर्जन करना हैं कार्यक्रम में बलदेव प्रसाद शर्मा , कैलाश भोजक, जुगल किशोर सेवग, अनिल शर्मा पार्वती शर्मा आदि मे अपने समाज हितार्थ विचार रखे संचालन मिनाक्षी शर्मा नव किया ।
दूसरे सत्र में संस्थागत सम्मेलन में पूरे राजस्थान से शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज के संस्था प्रतिभागियों के विभिन्न संभागों से आये विद्वद्जनों ने ,सेवा समर्पित संस्था प्रतिनिधियों ने अपनी सार्थक उपस्थिति देकर विचारोपनिषद में परिचर्चा कर विमर्श मंथन से नवनीत पाने का प्रयास किया।
खुले मंच पर हुए इस आयोजन में विषय बिंदुओं पर चर्चा की शुरूआत करते हुए सत्यदीप ने बताया कि महासभा का सदा चिंतन रहा है कि सामाजिक संस्थाएं सेवा भाव से कार्य करते हुए अपने समाज की समानधर्मी सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय और सहयोग भाव का मानस बनाये। बजरंग लाल सेवग श्रीडूगरगढ, ने बताया कि सेवा कार्य, कर्ता के अहम भाव की पुष्टि के बजाय साक्षी भाव से निष्काम रह कर ही करना चाहिये। डा. दिनेश शर्मा फलौदी ने अपनी भावधारा से विमर्श को गतिशील करते हुए आह्वान किया कि सेवा भावना तो अंतस की पवित्र अनुभूति है। किसी की पीड़ा और परेशानी को दूर करने के यथासंभव सहयोग भाव ही मनुष्य जीवन की सार्थकता है। व्यक्ति के भीतर हमेशा सेवा भाव की संस्था मौजूद रहती है।व्यक्ति व्यक्ति से जुड़कर समाज में जरूरतमंद की मदद बिना दिखावे के करें तभी सेवा की सार्थकता है। जोधपुर के डा. शैलेन्द्र कौशिक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं लक्ष्य सेवा है , सभी संस्थाएं समाज सेवा के सभी काम अपने अस्तित्व की सुरक्षा समान संस्था सहयोग करते हुए प्रदेश स्तर की एक केन्द्रिय भाव धारा की धारणा के साथ महासभा से जुड़कर भविष्य के विकास को आगे बढायें।
साथ ही आगामी समय में प्रान्त की सभी संस्थाओं व उनके प्रतिनिधियों से महासभा जुड़ेगी, उसके लिये एक टीम का गठन किया गया साथ ही अगले छ: माह महिनों में उन तक जुड़ने का लक्ष्य रखा गया हैं । ताकि अगले सम्मेलन तक सभी आप में जुड़ सके। कार्यक्रम में बीकानेर के साथ जोधपुर , फलौदी, पोकरण, नोखा, नागौर मेड़ता अजमेर कोलायत सरदारशहर आदी लगभग 20 स्थानों से संस्था प्रतिनिधियों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया।