बीकानेर,हिंदुस्तान के महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी को उनकी 100वीं जयंती पर कल मंगलवार 24 दिसंबर 2024 समय 11 बजे स्थानीय जस्सूसर गेट स्थित भजन गायक कलाकार नारायण बिहाणी के निवास स्थान पर भावभीनी स्वरांजलि देने के लिए बीकानेर शहर के स्थानीय गायक कलाकार नारायण बिहाणी, मेघराज नागल,राजेन्द्र बोथरा, सुनील दत्त नागल, कैलाश खरखोदिया, रामकिशोर यादव, दिनेश दिवाकर, कमलकांत सोनी, रवि भल्ला, पवन कुमार चढ्ढा, दिपक खत्री, अयोध्या प्रसाद शर्मा, विक्की बॉस सैनी, हेमंत पुरोहित संगीत प्रेमी सुशील यादव, रामजी हलवाई, एनडी कादरी, ऐडवोकेट भवानी सिंह तंवर, जितेन्द्र व्यास, के. कुमार.आहूजा,सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, और शौकिया गायकों का एक समर्पित समूह “सौ बार जनम लेंगे” नाम का संगीत में कार्यक्रम आयोजित करेगा।
जिससे संगीत प्रेमियों को मोहम्मद रफी की कालातीत विरासत को याद करने और उसका जश्न मनाने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम आयोजक नारायण बिहाणी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य संगीत के माध्यम से समुदाय को एक साथ लाना है, एक ऐसे कलाकार को श्रद्धांजलि देना है जिसकी आवाज़ ने लाखों दिलों को छुआ है। यह जानकारी शाम को नारायण बिहाणी ने दी है।
मोबाइल नंबर -9351202432