बीकानेर,केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का पूरा लाभ खाजूवाला तहसील की ग्राम पंचायत के चक ४ पीआरएम आबादी को अतिशीघ्र मिलने वाला है। इसके लिए लम्बे समय से प्रयासरत्त सामाजिक कार्यकर्ता एवं कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व निदेशक रामेश्वरलाल बिश्नोई ने जल जीवन मिशन के मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ से ना केवल मुलाकात की अपितु ग्रामीणों के हालात से अवगत कराते हुए आबादी को पेयजल योजना से जोडऩे का अनुरोध किया। इस पर मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने रामेश्वरलाल बिश्नोई को आश्वस्त किया और कहा कि वे अतिशीघ्र इस योजना से चक ४ व ५ और ६ पीआरएम और अन्य वंचित को जोडक़र जनहित में लाभान्वित करेंगे। इस अवसर पर रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अपनी परंपरागत शैली में अजय सिंह राठौड़ को अपने पिता की लिखी धार्मिक भजनों और जीवन चेतना से ओतप्रोत भंवर भजनमाला एवं गुरु जम्भेश्वर महाराज की शबदवाणी भेंट कर आभार व्यक्त किया।
यह लिखा पत्र में
रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत दन्तौर में चक 4 पीआरएम की आबादी को प्रोजेक्ट जलजीवन मिशन योजना के अन्तर्गत किये गये सर्वे में शामिल नहीं किया गया। जबकि इतनी बड़ी आबादी को सर्वे से वंचित रखा गया है, जो चक 4 पीआरएम 5 पीआरएम 6 पीआरएम 3 पीआरएम की हैं। एक चक में औसतन 60 मुरबे जमीन होती है। उक्त जमीन के लिहाज से 4 चको की आबादी भविष्य में 300 परिवारों से अधिक की होगी।
वर्तमान में उक्त आबादी में धुमन्तू बंजारा भाट जाति के लोगों के साथ-साथ अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के लोगों के करीबन 40 से 50 परिवार स्थाई रूप से निवास कर रहे है। इतनी महत्वपूर्ण आबादी को जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट सर्वे में शामिल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
इस सम्बन्ध में पूर्व में भीजिला कलेक्टर, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग बीकानेर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता व जल जीवन मिशन प्राजेक्ट चूरू के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को कई बार पत्र के माध्यम से व मोखिक रूप से अवगत कराया गया था। लेकिन, आज तक उक्त समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
अत:उक्त चक 4 पीआरएम की वंचित आबादी को जलजीवन मिशन प्रोजेक्ट की स्कीम में शामिल करवाकर उक्त आबादी में पानी की पाईप लाईन डलवाकर आबादीवासियों को राहत प्रदान करावें ।