Trending Now







बीकानेर,मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तर पर राजस्थान युवा महोत्सव 2024 का आयोजन जिला कलक्टर, बीकानेर के मार्गदर्शन में दिनांक 25 दिसम्बर 2024 को प्रातः 09ः00 बजे दयानन्द पब्लिक स्कूल, बीकानेर में किया जायेगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु ‘‘राजस्थान युवा महोत्सव‘‘ के इस आयोजन में ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जाना है। बीकानेर जिले में आयोजित इस महोत्सव में प्रतिभागी 21 प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इसके पष्चात जिला स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी संभाग स्तर पर भागीदारी निभाऐंगे एवं संभाग स्तर पर प्रथम स्थान के साथ जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयनित समस्त प्रतिभागियों को अन्तर्राष्ट्रीय एक्सपोजर विजिट हेतु भ्रमण प्रस्तावित है।

Author