Trending Now







बीकानेर,इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी तथा सेंट जॉन्स एंबुलेंस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ। जीसस एंड मैरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के स्टेट वाइस चेयरमैन विजय खत्री थे। अध्यक्षता जिला चेयरमैन राजेंद्र जोशी ने अध्यक्षता की। वाइस चेयरमैन खत्री ने बताया कि रोडवेज कंडक्टर, माइंस कर्मचारियों तथा औद्योगिक क्षेत्रों के स्टाफ सदस्यों को यह प्रशिक्षण लेना जरूरी है। इसके मध्य नजर आठ दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर बी.के. असवाल मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण देंगे। पहले दिन निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. महेश दाधीच ने सीपीआर के बारे में बताया और घायल एवं बीमार मरीजों की प्राथमिक चिकित्सा से जुड़ी जानकारी दी। जोशी ने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा की योग्यता हासिल करना समाज के लिए लाभप्रद है। अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने आठ दिवसीय प्रशिक्षण के पश्चात परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए डॉ. सीएस मोदी को परीक्षक नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय की पूर्व में बीकानेर में यह प्रशिक्षण नहीं किया जाता था। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा पहली बार इसका आयोजन बीकानेर में किया गया है।

Author