बीकानेर-भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात में संगठन पर्व 2024 के तहत खाजूवाला विधानसभा के पांचों मण्डलों के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए।
आज खाजूवाला विधानसभा के मण्डल गठन की बैठक भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में मुख्य अतिथियों द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर हुई बैठक में जिला चुनाव प्रभारी जगत नारायण जोशी खाजूवाला विधायक व चुनाव सह प्रभारी डॉ विश्वनाथ मेघवाल सह प्रभारी रामेश्वर पारीक शामिल हुए । चुनाव अधिकारी जगत नारायण जोशी ने खाजूवाला विधानसभा के मण्डल खाजूवाला पुगल छतरगढ़ दंतौर बीछवाल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, बुथ अध्यक्षो व सक्रिय सदस्य से चर्चा की बाद मे वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर मण्डल गठन के लिए प्रत्येक मण्डल के लिए तीन तीन नामो के पैनल बनाये इन नामों के पैनल को भाजपा प्रदेश मुख्यालय भेजा जायेगा वहां से सहमति मिलने पर मण्डल अध्यक्षो की घोषणा होगी
बैठक में खाजूवाला प्रधान ममता बिरडा नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी भाजपा जिला पदाधिकारी सवाई सिंह तंवर देवीलाल मेघवाल भागीरथ चांवरिया मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम विश्नोई काशीराम जाखड़ राजेन्द्र सातोड तोलाराम कुकणा सहित किशनलाल इणखिया कुलदीप मोदी कुंदन सिंह सुरेन्द्र सिंह धर्मपाल सैनी बच्चन सिंह राठौड़ भीम सिंह राठौड़ विरेंद्र सिंह राठौड़ राकेश सहोत्रा अमित ज्याणी देवीसिंह शेखावत भीखाराम जाखड़ इन्द्राराज बेनीवाल फैयाज हुसैन मनोज सेठिया भवानी सिंह राठौड़ चन्दनसिह सोढा इन्द्रसिह प्रशान्त विश्नोई भंवरदास स्वामी सहित प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे