Trending Now







बीकानेर,श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में सांस्कृतिक और खेलकूद सप्ताह मिंगल-2024 का शुभारम्भ हुआ, प्राचार्य डॉ सन्ध्या सक्सेना ने मिंगल-2024 के उद्घाटन में छात्राओ की सभी गतिविधियों में सहभागिता से अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने का संदेश दिया । सप्ताह ‘‘ मिंगल-2024 ‘‘ के प्रभारी डॉ. राजेन्द्र जोशी ने सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विविध गतिविधियों का परिचय देेते हुए छात्राओं के खेल भावना से खेलते हुए सामुदायिक सद्भाव ग्रहण करने की कही । खेल प्रशिक्षक श्री अरूण सक्सेना के अनुसार सप्ताह के द्वितीय दिवस पर भाला फैंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर करीना, वर्षा छींपा द्वितीय एवं राधिका उपाध्याय तृतीय स्थान पर रही, तश्तरी फैंक प्रतियोगिता में अमृता कोचर प्रथम, महक चौहान द्वितीय एवं लविना तृतीय स्थान पर रही । सभी प्रतियोगिताओं के प्रभारी व्याख्याताओं ने खेलों के दौरान व्यवस्था बनाये रखने के लिये सजगता पूर्ण मुस्तैद रहे । खेल प्रतियोगिताओं को लेकर दर्शक छात्राओं में पूर्ण जोश और उत्साह देखा गया ।

Author