बीकानेर,जयपुर/हनुमानगढ़,हनुमानगढ़ में साइबर फ्रॉड गिरोह के विरूद्व थाना साइबर व साइबर सेल की ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत करोड़ों रूपये की साइबर ठगी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फर्जी फर्म के डायरेक्टर सहित एक डॉक्टर को धौलपुर जिले से गिरफ्तार किया है। साइबर पोर्टल पर फर्जी फर्म के विरुद्ध 16 राज्यों से 51 साइबर फ्रॉड के प्रकरण दर्ज हुए, जिनमे ठगी की रकम 10 करोड़ से अधिक की है।
एसपी अरशद अली ने बताया कि 23 अप्रैल को परिवादी सुनील कुमार पुत्र निवासी वार्ड नं0 17 पक्का सहारणा ने रिपोर्ट दी कि टेलीग्राम एप पर एक अन्जान मोबाइल नम्बर से मैसेज आया, जिसमें उसके साथ कॉलेज मे पढ़ने वाले दोस्त की फोटो लगी हुई थी। जिसे दोस्त समझकर उसने एप पर बातचीत में अपनी जानकारी शेयर कर दी।
उक्त व्यक्ति ने ट्रेडिंग के माध्यम से प्रतिदिन 02 से 03 लाख रूपये कमाने व लग्जरी लाईफ स्टाईल के सपने दिखा कर लगभग एक माह तक उनके बताए विभिन्न खातों में 94 लाख 70 हजार 300 रूपये ट्रांसफर करवा लिए। रिपोर्ट पर पुलिस थाना साइबर पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान पुलिस निरीक्षक रणवीर सिंह बेनीवाल द्वारा शुरू किया गया।
एसपी अरशद अली द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं परिवादी की रकम रिफण्ड करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अनुसंधान अधिकारी मय टीम द्वारा साइबर ठग गिरोह द्वारा उपयोग मे लिये गये बैंक खातों की जांच कर फर्जी फर्म के नाम से बैंक में खुले करंट अकाउंट के खाताधारक सुधीर यादव पुत्र कल्याण सिंह यादव (34) निवासी कायस्थ पाडा,-थाना निहालगंज व उसके मुख्य सहयोगी व खाते को उपयोग में लेने वाले डेंटल डॉक्टर आनन्द सोनी पुत्र बलवीर सिंह दतक पुत्र सन्तोष कुमार (39) निवासी तलैया रोड़, थाना निहालगंज जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। गठित विशेष टीम द्वारा मामले में परिवादी सुनील कुमार के बैंक खाते में 10 लाख की रकम रिफण्ड करवा दी है। रिमाइंड में शेष रकम एवं अन्य साथियों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
फर्जी फर्म का रजिस्ट्रेशन करवा खुलवाया बैंक में करंट अकाउंट
साइबर गिरोह के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम भारत सरकार के उद्यम पोर्टल पर सुधीर इन्टरप्राईजेज के नाम से फर्जी फर्म का रजिस्ट्रेशन किया। उसके बाद फर्म के नाम से मोहर बना बैंक में फर्जी फर्म व सुधीर यादव नाम से करंट अकाउंट खोला। उसके बाद उक्त खाते को साइबर फ्रॉड करने में उपयोग किया गया।
साइबर पोर्टल पर 16 राज्यों में 51 साइबर ठगी के मामले, ठगी की रकम 10 करोड़ से अधिक
आरोपियों के इन खातों को साइबर पुलिस पोर्टल व जेएमआईएस पोर्टल पर चैक किया तो उपर्युक्त खाते के विरूद्ध महाराष्ट्र से 9, तेलंगाना से 7, आन्ध्र प्रदेश से 6, कनार्टक से 5, तमिलनाडू से 4, राजस्थान व केरल से 3-3, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, गुजरात व पश्चिम बंगाल से 2-2 एवं हरियाणा, पंजाब, ओडिशा व छतीसगढ़ से 1-1 इस प्रकार कुल 51 साइबर फ्रॉड के प्रकरण दर्ज है। जिनमें साइबर ठगी की कुल राशि दस करोड़ एक लाख अस्सी हजार आठ सौ पैसठ रूपये है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस कार्रवाई में साइबर पुलिस थाना से इंस्पेक्टर रणवीर सिंह बेनीवाल, हैड कांस्टेबल, विजय आन्नंद, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, पकंज कुमार व गजराज सिह शामिल थे।