Trending Now







बीकानेर,जयपुर,लोकेश सोनवाल का भी प्रमोशन हुआ है। राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के 8 अधिकारियों का आईपीएस में प्रमोशन हो गया है। इन अधिकारियों के नामों पर यूपीएससी बोर्ड मीटिंग में मुहर लग गई है। संभावना है कि अगले सप्ताह तक सप्ताह केन्द्रीय गृह मंत्रालय से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा।

इससे पहले दिल्ली में सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई थी। इसमें केंद्रीय मंत्रालय के अध‍िकार‍ियों के साथ सीएस सुधांश पंत, गृह व‍िभाग के एसीएस आंनद कुमार और डीजीपी यूआर साहू शाम‍िल हुए। 2023 में खाली हुए 8 पदों के लिए राज्य पुल‍िस सेवा से 24 सीनियर अधिकारियों के नाम भेजे गए थे।

बोर्ड ने इनमें से 1997 बैच के अफसर केवलराम, लोकेश सोनवाल और गोर्धनलाल सौंकर‍िया, 1998 बैच के अफसर रतन स‍िंह,महावीर स‍िंह राणावत,प्‍यारेलाल शिवराण,सतवीर स‍िंह और सतनाम स‍िंह के नाम पर मुहर लगा दी है।

ये सतनाम सिंह है। 1997 बैच के अफसर हैं। इस लिस्ट में उनका भी नाम है।

सोनवाल अंदर पीयूष दीक्षित बाहर
दरअसल, जिन 24 सीनियर आरपीएस अधिकारियों के नाम सरकार ने यूपीएससी को भेजे थे, उनमें आरपीएस पीयूष दीक्षित का नाम 8 वें नम्बर पर था। लेकिन संशोधित वरिष्ठता सूची में लोकेश सोनवाल का नाम जुड़ने से पीयूष दीक्षित 9वें नम्बर पर चले गए। इसके कारण 8 खाली पदों पर शीर्ष 8 अधिकारियों का प्रमोशन हो गया। वहीं पीयूष दीक्षित इस साल होने वाले प्रमोशन की दौड़ से बाहर हो गए

Author