Trending Now







बीकानेर,कलक्टरी में गुरुवार को हुई जनसुनवाई में जिले की समस्याओं को सुना गया। जहां जनसुनवाई में वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व निदेशक कृषि उपज मण्डी समिति खाजूवाला व अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई ने दंतौर की प्रमुख जन समस्या को लेकर जिला कलेक्टर बीकानेर को अवगत कराया।
रामेश्वरलाल बिश्नोई ने जिला कलेक्टर को बताया कि ग्राम पंचायत दंतौर के ग्राम बकड़ा में बनी पानी की डिग्गी में लम्बे समय से साफ-सफाई नहीं हो रही है। डिग्गी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। पानी भी पूर्ण रूप से बेक्टिरिया एवं जीवाणु युक्त हो चुका है। आमजन को यह दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। बिश्नोई ने दंतौर के परिधी क्षेत्र की आबादी के चक 4 पीआरएम को जलजीवन मिशन योजना से जोडक़र आबादी वासियों को पीने के पानी की पाईप लाईन डलवाने का भी आग्रह किया। साथ ही दंतौर स्थित समाज की श्मशान भूमि में पानी की पाईप लाईन डलवाने की मांग जो लंबे समय से की जा रही है, इसके लिए प्रार्थना पत्र दिया। उक्त समस्याओं को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने गंभीरता पूर्वक सुन समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

Author