Trending Now










बीकानेर,संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी द्वारा उपभोक्ता सप्ताह का कार्यक्रम जारी 18.12.2024 से दिनांक 24.12.2024 तक उपभोक्ता सप्ताह मनाया जायेगा जिसमें भाषण प्रतियोगिता / स्लोगन प्रतियोगिता / उपभोक्ता जागरूकता रेली/ रस्सा खींच प्रतियोगितला / विवज प्रतियोगिता / संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम “Virtual Hearings & Digital Access to Consumer Justice” निर्धारित की गई है।

उपभोक्ता सप्ताह के दुसरे दिन दिनांक 19.12.2024 को इस वर्ष की थीम पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन महाविद्य ालय/विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु किया जायेगा।

जिसमें भाग लेने वाले संभागी मोहता भवन (रतन बिहारी मंदिर के पास), बीकानेर प्रातः 11:30 बजे उपस्थित होकर अपना नामांकन करवा सकते है।

प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले उपभोक्ताओं को दिनांक 24.12.2024 को उपभोक्ता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।

जानकारी के लिए जिला रसद कार्यालय के फोन न. 01512226010 एवं मो. न. 9079982544 पर संपर्क किया जा सकता है।

Author