बीकानेर,देशनोक थाने की एसएचओ सुमन शेखावत को जयपुर में शान -ए -राजस्थान पुलिस अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। जी मीडिया नेशनल द्वारा 21दिसंबर को जयपुर की द ललित होटल में आयोजित होने वाले प्रोग्राम में एसएचओ शेखावत को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, राजस्थान डीजीपी यु आर साहू, डीजी एसीबी रवि प्रकाश द्वारा सम्मानित किया जायेगा। बीकानेर पुलिस महकमे के लिए गौरव की बात है।
एसएचओ सुमन शेखावत ने भरी दोपहरी में चिलचिलाती धुप में झाड़ियों में फेंके गए अज्ञात नवजात शिशु की जान बचाकर मानवता का उदाहरण पेश किया था।एसएचओ सुमन शेखावत का नवजात को गोद में लेकर मातृत्व दुलार का वीडियो ने उस समय पुरे देश भर में सुर्खियां बटोरी थी।उस समय की खबरों में एसएचओ सुमन को यशोदा शीर्षक से नवाजा गया था।