Trending Now










बीकानेर,आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय द्वारा बीकानेर जिले की विभिन्न छात्राओं को देवनारायण एवं कालीबाई भील स्कूटी योजना के तहत स्कूटी वितरण किया गया आज का कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में ही आयोजित किया गया महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अभिलाषा आल्हा ने छात्राओं को बधाई देते हुए , उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ स्कूटी की चाबी भेंट की। योजना प्रभारी डॉक्टर रेनू बंसल ने सभी छात्रों को भविष्य में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए यह बताया कि जैसे-जैसे rc उपलब्ध होती जाएगी आगामी स्कूटी वितरण का कार्यक्रम भी अनवरत किया जाएगा। स्कूटी वितरण का यह द्वितीय चरण था इससे पहले दिनांक 12 दिसंबर 2024 को प्रथम चरण में रविंद्र रंग मंच पर 10 छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया। कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉ नीरू गुप्ता एवं डॉ राजपाल सिंह, डॉ श्रीकांत व्यास डॉक्टर सुनीता गहलोत डॉक्टर रिचा मेहता एवं संकाय सदस्य उपस्थितरहे।

Author