Trending Now

­

बीकानेर,जयपुर: नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बाराणी गांव के पास मंगलवार अल सुबह करीब 6 बजे एक कंटेनर और ट्रेलर की बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई. आमने-सामने की टक्कर होने से दोनों वाहनों के चालक फंस गए. आग इतनी भीषण थी कि दोनों को निकल नहीं पाए और जिंदा जल गए.

दोनों वाहनों के नम्बर के आधार पर मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. दोनों के शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. : राहुल कुमार, एसआई, सदर थाना

दोनों शव बुरी तरह जले:

एसआई राहुल कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल और ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया. आग इतनी भीषण थी कि करीब दो घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से दोनों वाहन और वाहनों के अंदर मौजूद चालक और सभी दस्तावेज भी पूरी तरह जल गए, जिससे दोनों की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा.

Author