Trending Now







बीकानेर,बीकानेर विकास प्राधिकरण का नोटिफिकेशन जारी होने चंद घंटों में ही एएमजेएम नंबर एक के न्यायाधिपति की ओर से बीडीए को कुर्की करने का नोटिस चस्पा किया गया है। जिसको लेकर सेल अमीन नवनीत नारायण जोशी मय जाब्ता बीकानेर विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे और नोटिस चस्पा करते हुए 20 दिसम्बर तक आदेशों की अनुपालना करने को कहा। इस दौरान तमाशबिनों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि कैलाश भार्गव बनाम स्टेट के एक प्रकरण के तहत यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान प्रोसेस सर्वेरर विक्रम भी मौजूद रहे। साथ ही कॉलोनाइजर ललित व्यास के मकान पर भी इस प्रकार का नोटिस चस्पा किया गया है। जानकारी मिली है कि सूरज विहार कॉलोनी में पानी की सप्लाई सहित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाएं नहीं करवाने के बार बार आग्रह के बाद परिवादी कैलाश भार्गव ने न्यायालय की शरण ली। जिसकी पालना भी विकास प्राधिकरण की ओर से नहीं करने के उपरान्त कुर्की के आदेश जारी किये गये।

Author