Trending Now







बीकानेर,सामाजिक कार्यकर्ता मईनुदीन कोहरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 1971 भारत पाक युद्ध के 53 वें विजय दिवस पर उस युद्ध के दौरान शहीद हुए उन महान सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।साथ ही सिन्धी सिपाही समाज के वीर चक्र शहीद रफ़ीक खान की शहादत को भी विजय दिवस पर याद किया गया। 53 साल बाद भी राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा वीर शहीद की याद में अधिकृत रूप से कोई तिराहा चौराहा या स्मारक नहीं बनाया 51 वर्ष बाद तत्कालिन संभागीय आयुक्त ने 18 नवंबर 2022 को रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया 5 न रोड पर तिराहा स्वीकृत किया था जिसको निर्मित करने का जिम्मा U I T बीकानेर को सौंपा था जो आज तक नहीं बना वीर चक्र शहीद रफ़ीक खान की उपेक्षा हो रही है ,। इस बारे में महामहिम राष्ट्रपति महोदया,पी एम ,सी एम तक वर्षों से गुहार लगा रहे हैं। आज शहीद को एक आलेख में पढ़ा ।मीडिया ,स्थानीय प्रशासन व राजनैतिक दलों को भी 53 साल उपेक्षित शहीद को अधिकृत रूप से उनकी याद अक्षुण्ण रखने के स्मारक बनाएं जाने का अभियान चला कर शहीद को सम्मान दिलाने को बीकानेर का सर्वसमाज भी आगे आए ।53 वें विजय दिवस पर प्रशासन को याद कराने में

Author