बीकानेर,जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल पहुंचाया जा सके, इसके लिए अधिकारी कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। मिशन के तहत उच्च जलाशय निर्माण व पाईप लाईन में प्रयुक्त सामग्री की गुणवता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाहीं ना बरती जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करने को कहा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में हर घर जल प्रमाण पत्र से वंचित लोगों की सूची उपलब्ध कराने व उनके शीघ्र प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। नल जल मित्र की नियुक्ति हेतु ग्राम पंचायत स्तर से समन्वय स्थापित कर नवीन प्रपत्र के अनुसार शीघ्र चयन करना सुनिश्चित करें। जिससे जल जीवन मिशन के कार्या में प्रगति हो सकें। बीडीओ के माध्यम से विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व अन्य कार्यालय में जल कनेक्शन का प्रमाणीकरण करवाएं। उन्होंने भूमि चिन्हीकरण, पावर सप्लाई सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं जल्द से जल्द शेष कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत लघु में स्वीकृत व प्रस्तावित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
बैठक में जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह, परियोजना खंड एक्सईएन नफीस खान, एक्सईएन नरेश कुमार, एक्सईएन धर्मेंद्र कुमावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।