बीकानेर,चूरू, बास ढाकान स्थित शास्त्री पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र और ख्याली निवासी कार्तिक सिंह शेखावत का रग्बी फुटबॉल के राष्ट्रीय कैंप में सिलेक्शन हुआ है।
जानकारी देते हुए संस्था के संचालक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि कार्तिक सिंह कक्षा 12वीं का छात्र है। चौधरी ने कहा कि कार्तिक सिंह एक अच्छा खिलाड़ी है और यह राष्ट्रीय टीम का हिस्सा भी बनेगा। कोच शेर सिंह ने कहा कि एकेडमी में सर्वांगीण विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है।
वहीं दूसरी ओर कार्तिक सिंह के पिता रणवीर सिंह ने कहा कि गांव सहित आसपास के गांव में खुशी का माहौल है। यहां लोग लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं। इस दौरान संस्था निदेशक मुख्त्यार चौधरी, प्रधानाचार्य सुग्रीव शर्मा, हरलाल बुरड़क, प्रहलाद सिंह मिटू, जयप्रकाश गढ़वाल, सतवीर ढाका, दिलीप कुमार, संदीप कुमार, मांगीलाल गुर्जर, जोगेंद्र सिंह आदि ने खुशी व्यक्त की है।