Trending Now







बीकानेर,भाजपा सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में रविवार को बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केंद्र में बैठक आयोजित हुई। विधायक जेठानंद व्यास के निर्देशानुसार उनके प्रतिनिधि के तौर पर दुर्गा शंकर व्यास ने बीकानेर से कार्यकर्ताओं को लाने-ले जाने, मार्ग की व्यवस्थाओं, भोजन सहित अन्य बिंदुओं की पूर्व तैयारियों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर अधिक से अधिक संख्या में जयपुर जाएं, इसके लिए सभी कार्यकताओं से संपर्क किया जाए।

Author