Trending Now







बीकानेर,जर्नलिस्ट फोर जर्नलिज्म, फ्रीडम फोर जर्नलिज्म ओर्गेनाइजेशन एक ऐसा आयोजन कर रहा है जिसका मन्तव्य पत्रकारिता के गिरते मूल्यों पर चिन्तित सभी पत्रकारो का एक मंच पर लाना है। किसी गुट, विचारधारा, संगठन और व्यक्ति विशेष का यहां कोई महत्व नहीं है। कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं है। संगठन का उद्देश्य पवित्र भावनाओं से पत्रकारिता के मूल्यों की लो प्रज्वलित करना है। सभी पत्रकार बन्धुओं के समुचित प्रयासों से पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों की पुर्नस्थापना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समेत पत्रकारिता के एथिक्स की तरफ सबका ध्यान आकर्षित करना है। भारत जैसे विविधता वाले देश में और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में पत्रकारिता धर्म के प्रति पत्रकार अपना कर्तव्य समझे। पत्रकारिता की साख को बनाए रखें। पत्रकारिता में आई विसंगतियों को दूर करें। हम पत्रकार पत्रकारिता के खातिर हों। न कि पत्रकारिता की आड में पत्रकारिता की साख को गिराए। पत्रकारिता के गिरते मूल्यों पर प्रदेशभर के कई पत्रकारों और देश के कई पत्रकारों ने गहरी चिन्ता जताई है। हम सभी मिलकर पत्रकारिता में आई गिरावट से लोकतंत्र और पत्रकारिता को उबारने की दिशा में चिन्तन करेंगे। वाकायदा जर्नलिस्ट फॉर जर्नलिज्म , फ्रीडम फोर जर्नलिज्म आर्गेनाइजेशन के विचारार्थ बिंदु तय किए गए हैं। प्रस्तावित मीटिंग में संगठन का प्रारूप और कार्य प्रणाली तय की जानी है। सभी पत्रकार बंधु इसमें आमंत्रित है। विचारार्थ बिंदु: 1 जर्नलिस्ट फॉर जर्नलिज्म पत्रकारिता करने वाले ही पत्रकार हों। गैर पत्रकार पत्रकारिता की आड में पत्रकारिता कर्म की साख पर सवाल नहीं बने। 2 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर लगने वाले अंकुशों का विरोध हो। 3 मूल्यपरक पत्रकारिता के कार्यों को प्रभावी बनाया जाए। 4 गैर पत्रकार लोगों द्वारा पत्रकारिता की साख के खिलवाड़ को रोका जाए। 5 सरकार के स्तर पर पत्रकारों को संबल, सुरक्षा और सम्मान मिले। 6 हम एक दूसरे को आगे बढ़ाएं, सहयोग दें, सम्मान दें और संवाद करें। 7 मूल्यपरक पत्रकारिता पर समय समय पर संवाद कार्यक्रम रखे जाएं। 8 विज्ञापन रहित पत्रकारिता पर मोड्ल्स, मीडिया राइट्स पर चर्चा हो। 9 मीडिया की विभिन्न विधाओं पर समय समय पर कार्यशाला हो। 10 समाज में सकारात्मकता फैलाने वाली पत्रकारिता की दिशा में काम हो। आओ है अब पत्रकार बंधु मिलकर नई अलख जगाते है। यह काम सब के बिना अकेला कोई नहीं कर सकता। आप लोकतंत्र के लिए, मानवता की आवाज बनने के लिए एक दीप बन सकते हैं। अपनी जिम्मेदारी लीजिए। स्थानः सरस डेयरी पोर्लर, महावीर केन्सर होस्पिटल के पास,जवाहर कला केन्द्र मार्ग जयपुर। दिनांकः 18 दिसम्बर 2024। समयः 11 बजे।

Author