बीकानेर,स्वरोजगार शुरू कर महिलाएं बने आत्मनिर्भर बीकानेर में पूजा प्रजापत ने मानसी ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ किया ओपनिंग कार्यक्रम में अतिथि मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र निर्देशिका डॉ. रेशमा वर्मा, समाज सेविका राजकुमारी जी व्यास, कौशलेश गोस्वामी, भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा), समाज सेवक राजकुमार व्यास जी ने रिबन काटकर नए ब्यूटी पार्लर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रेशमा वर्मा ने बताया कि यदि हर महिला अपने हुनर को पहचान कर कि मुझे कुछ करना है तो वह स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकती है इसी के साथ आए सभी अतिथियों ने पूजा प्रजापत को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की इसी के साथ महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत जल्दी ही प्रशिक्षण का शुभारंभ भी होगा।