Trending Now







बीकानेर,बाड़मेर,ऊपर तस्वीर में आप जिस तांत्रिक को देख रहे हैं, हकीकत में वह कुख्यात बदमाश है. उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था. हथियार बनाने के साथ-साथ हथियारों की तस्करी और सप्लाई का धंधा कई सालों तक करने के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने तंत्र विद्या सीख तांत्रिक बन गया था. हालांकि उसका यह फरेब ज्यादा दिनों तक पुलिस से उसे नहीं बचा सका. शनिवार को आखिरकार जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोन टीम ने तांत्रिक बने कुख्यात अपराधी भीमदान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में भीमदान ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

बीकानेर के देशनोक इलाके का रहने वाला है आरोपी:

दरअसल शनिवार को जोधपुर पुलिस रेंज की स्पेशल टीम ने 5 साल से वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी भीमदान बीकानेर जिले के देशनोक क्षेत्र का रहने वाला है. 5 वर्ष पूर्व जैसलमेर के रामदेवरा इलाके में हथियारों की नोक पर लूट के मामले में ₹25000 का इनामी आरोपी है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. आरोपी हथियार बनाने से लेकर सप्लाई करने की गिरोह का सरगना रह चुका है.

नासिक में जाकर तंत्र विद्या सीख भीमदान बन गया भैरवनाथ:

5 साल पूर्व पुलिस से बचने के लिए नासिक के पहाड़ों से तंत्र विद्या सीख कर नाम परिवर्तन कर भैरवनाथ बाबा बन गया. जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में लोगों की समस्याएं हल करने का झांसा देकर पुलिस से बचने के विभिन्न जगहों पर रह रहा था जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया चेंज कर दिया.

इनपुट मिलने पर बाबा के पीछे पड़ी थी पुलिस:

लेकिन पुलिस को मजबूत इनपुट मिला था. इसी के आधार पर पिछले कई दिनों से पुलिस के जवान अपनी पहचान बदलकर आरोपी के पीछे लगी थी. पुलिस आरोपी बाबा से उसके अनुयायी के जरिए मिली. जब पुलिस को विश्वास हो गया कि आरोपी बाबा भीमदान ही है तब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपने जुर्म की कहानी पुलिस के सामने रखी.

पिता की मौत के बाद हथियार बनाना सीखा और उसी का धंधा करने लगा:

उसने बताया कि उसके पिता की हत्या हो चुकी थी. प्रतिशोध की आज के चलते उसने हथियार बनाना सीखा और उन्हें हथियार को पेशा बनाकर लंबे समय तक हथियार सप्लाई का काम किया. जब उसे लगा कि अब पुलिस उसे पकड़ लेगी तो नासिक में जाकर किसी तांत्रिक से तंत्र-मंत्र सीख कर पहचान बदलकर बाबा बन गया.

जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी, बीकानेर में कई मामले दर्ज:

फिर जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में कई धूणी और ठिकाने बने बड़ी मात्रा में अनुयाई भी बनाए. लेकिन पुलिस की नजर से बच नहीं पाया और आखिर में पकड़ा गया. जैसलमेर के रामदेवरा में लूट के प्रकरण में आरोपी के ऊपर 25000 का इनाम रखा गया था आरोपी भीमदान के विरुद्ध पुलिस को बीकानेर, बाड़मेर ग्रामीण, फलोदी और जैसलमेर जिले की पुलिस के मामलों में वांछित बताया जा रहा है.

Author