Trending Now







बीकानेर,कितनी विडंबना हैँ कि आज वार्ड 57,58 क़े नागरिक अनेको ऐसी समस्या हैँ जिनको वर्षो से झेल रहे हैँ चाहे स्वतंत्रता सेनानी ब्रजू भा द्वार क़े नीचे नाले की जवळन्त समस्या हो या एम एम स्कुल क़े निकट रामदेव जी मंदिर क़े पास सड़को पर पसरे गंदे नाले की समस्या या किसन महाराज क़े अखाड़े क़े पास, स्वामियों क़े मोहल्ले में क्षतीग्रस्त नाले की समस्या हो, इन दोनों वार्डो में जगह जगह टूटी फूटी सडके, क्षतिग्रस्त नाले, नालिया या फिर आवारा पशुओं की समस्या क़े साथ इन दो वार्डो में बड़ी तादात में बिना अनुज्ञा पत्र क़े हो रहे भवनो का संचालन l सत्ताये बदलती रही किन्तु इन समस्याओं का समाधान आज तक किसी ने नहीं किया l मैं राजकुमार व्यास, अध्यक्ष, बीकानेर सेवा योजना मेरी समझ से साक्षी हूँ कि इन दोनों वार्डो क़े नागरिक इतना जिंदादिल इंसान हैँ कि जिस पार्टी या नेता को सपोर्ट किया खुलकर किया, और किसी का विरोध किया तो खुलकर किन्तु विडंबना देखिये विरोध का डंस तो हर बार यहां क़े नागरिकों ने झेला परन्तु जिनका सपोर्ट किया उनकी अनदेखी, उदासीनता का शिकार भी हर बार यहां क़े नागरिक हुवे हैँ l और ऐसा करते करते यहां बहुत ऐसे नागरिक हैँ जिनका आज इन राजनीतिक दलों से या उनके नेताओं से विश्वास ही उठ गया l और आप देख सकते हैँ यहां का पिछले दो चुनावों चाहे लोकसभा, विधानसभा हो या स्थानीय सरकार क़े चुनाव मत प्रतिशत गिरा ही हैँ l इसका मूल कारण हैँ यहां कि ये सोच कि क्यों किसी का विरोध कर बुरा बजे और क्यों किसी का सपोर्ट कर अपने आपको ठगा सा महसूस करे l किन्तु मैं इन दोनों वार्डो की जिंदादिल जनता से कहना चाहूंगा कि मत का बहिष्कार करने की बजाय एक बार दोनों दलों को ठेंगा दिखाकर किसी स्थानीय जागरूक नागरिक को सपोर्ट करके इन दोनों पार्टियों क़े नेताओं को सबक सिखाया जाये

Author