Trending Now







बीकानेर,जयपुर,भारत की प्रमुख डिजिटल ट्रैन्स्फर्मैशन कंपनी हैबिललैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से क्रायन के बैनर तले जनरेटिव एआई पर जेनएआई लीडरशिप समिट की मेजबानी करने का अवसर मिला जिसका इन्होंने सफल आयोजन किया। इस आयोजन में नंदन राव (टेरीटरी चैनल मैनेजर, माइक्रोसॉफ्ट) ने विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देने और विकास को गति देने के लिए जनरेटिव एआई का उपयोग करने पर अपने विचार साझा किए।

हैबिललैब्स के सीईओ अंकित धीर और सीटीओ शंकर मोरवाल ने कंपनी की एआई विशेषज्ञता को रेखांकित किया और व्यवसायों को जनरेटिव एआई का लाभ उठाने में उनकी भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा,”जनरेटिव एआई एक आदर्श बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है और यह कार्यक्रम सी-सूट लीडरों को बताता है कि जनरेटिव एआई कितना शक्तिशाली और उपयोगी साबित हो सकता है और वे इसका इस्तेमाल अपने बिज़नेस में कैसे कर सकते हैं। क्रेयॉन से उपस्थित रोहित सिन्हा और दीपेश बेलवाल ने भी जनरेटिव एआई के तहत हो रही उन्नति पर अपने विचार साझा किए।

कंपनी के सीएओ विनोद कुमावत ने बताया कि हैबिललैब्स एई विगत 2 सालों से अपनी क्षमताओं को लगातार बढ़ावा दे रहा है और इसी तले ” जेनएई ” पर बना है यह ” ProGPT “।

कुमावत ने कहा कि ProGPT एक उन्नत AI चैटबॉट है जो आपके व्यवसाय को कई तरह से लाभ पहुंचा सकता है। यह आपके कंपनी के विशिष्ट डेटा जैसे ग्राहक डेटा, उत्पाद जानकारी और कंपनी की नीतियों पर प्रशिक्षित होता है और एक व्यक्तिगत सहायक के रूप में कार्य करता है। यह ग्राहको के प्रश्नों का उत्तर दे सकता है, कर्मचारियों की सहायता कर सकता है, डेटा का विश्लेषण कर सकता है, दोहराव वाले कार्यों को स्वचालित कर सकता है। ProGPT को आपकी वेबसाइट या ऐप पर एक चैटबॉट के रूप में एकीकृत किया जा सकता है।

कार्यक्रम का समापन करते हुए हेड बिज़नेस & आईटी स्ट्रैटेजिस्ट मनीष शर्मा ने कहा कि जेनएआई लीडरशिप समिट के ज़रिए हम यह बताना चाहते थे कि जनरेटिव एआई दैनिक बिज़नेस एक्टिविटीज़ को कैसे आसान बना सकता है और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों की मदद से, हर कोई अपने काम में एआई का इस्तेमाल कर सकता है और अपने काम को बेहतर बना सकता है। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन सीनियर बिज़नेस एनालिस्ट, हैबिललैब्स जयश्री माथुर द्वारा किया गया।

Author