बीकानेर,ट्रेड यूनियनों को मान्यता के लिए हुए मतदान के बाद मतपत्र गुरुवार को मतगणना स्थल पर खोले गए। मण्डल रेल प्रबंधक के सभा कक्ष में अधोहस्ताक्षरकर्ताओं की मौजूदगी में मतपत्रों की गणना सम्पूर्ण मापदण्ड के अनुसार सम्पन्न की गयी।
पीठासीन अधिकारी एवं उत्तर-पश्चिम रेलवे के अपर मण्डल रेल प्रबंधक रुपेश कुमार के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ [यूपीआरएमएस] को सबसे ज्यादा 2853 मत मिले, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन [एनडबल्यूआरईयू] को दूसरे नंबर पर 2821 मत जबकि उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ [यूपीआरकेएस] को 2774 मत मिले। एसआरबीकेयू को 120 मत मिले हैं वहीं 279 मतों को इनवेलिड वोट्स घोषित किया गया।
सहायक पीठासीन अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रतुल सरोलिया के अनुसार मतगणना की प्रक्रिया एवं परिणाम पर ट्रेड यूनियन द्वारा नामित किए गए काऊंटिंग एजेंट को कोई आपत्ति नहीं है तथा मतगणना के लिए की गयी कार्यवाही से पूर्णत: संतुष्ट हैं।
उधर यूपीआरएमएस को सबसे ज्यादा मिलने पर यूपीआरएमएस के जोनल महामंत्री विनोद मेहता, सचिव शौकत कोहरी, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान, मनीष चौधरी, संयुक्त सचिव विजय सिंह चौहान, पीरचंद, कोषाध्यक्ष सुखराम, दिनेश मील, राजेश कुमार यादव, ओमसिंह शेखावत, मो. इशाक, किशोर रावत, आशुतोष शर्मा, बबलू मीणा, हरिराम सहित अनेक ने प्रसन्नता जतायी है।