बीकानेर,पीएम श्री बाबा छोटूनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा में बढ़ावा सहित प्रोत्साहन प्रदान करना है।
उप जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर के सुनील बोड़ा ने कहा कि यह योजना छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार की एक सराहनीय पहल है। साइकिल वितरण से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी। जिससे उनकी पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।
समाज सेवी एवं भामाशाह आसकरण भट्टड़ ने इस योजना के बारे में बताया कि राज्य स्तर पर साइकिलों का निःशुल्क वितरण किया गया है तथा इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को आगे पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित करना है।स्कूल स्टाफ के इस आयोजन की प्रशंसा की और इसे छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
व्यावसायिक शिक्षा के ट्रेड ब्यूटी एन्ड वैलनेस के विद्यार्थियों को कौशल सामग्री का वितरण किया गया।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रणजीत खिलेरी,गजानन्द सारस्वत व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन राकेश लीलड़ ने किया।