
बीकानेर,खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल के प्रयासों से खाजूवाला विधानसभा की उप तहसील दंतौर में 132 केवी जीएसएस के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति जारी की गई है। उपनिवेशन विभाग द्वारा इसके लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। खाजूवाला विधायक डॉ. मेघवाल ने इस कार्य के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 132 केवी जीएसएस के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करने को संकल्पबद्ध है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।