बीकानेर,बीकानेर जिला मुख्यालय, उपखंड मुख्यालयों , तहसील व उप तहसील मुख्यालयों पर स्थित राजस्व न्यायालयों हेतु शपथ आयुक्तों की नियुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राजस्व मंडल राजस्थान (शपथ आयुक्त नियुक्ति) नियम 1970 के नियम 4 के अनुसार 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक के लिए शपथ आयुक्त की नियुक्ति हेतु प्रार्थना पत्र मांगे गए हैं । प्रार्थना पत्र जिला मुख्यालय पर उपविधि परामर्श कार्यालय जिला कलेक्टर अथवा अध्यक्ष बार एसोसिएशन बीकानेर तथा उपखंड क्षेत्र के लिए संबंधित कार्यालय उपखंड अधिकारी को 26 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं ।प्रार्थना पत्र में अधिवक्ता का स्पष्ट नाम, जन्म तिथि, एनरोलमेंट नंबर और जिस मुख्यालय पर शपथ आयुक्त बनना चाहते हैं उस मुख्यालय का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना आवश्यक है। साथ ही प्रार्थना पत्र के साथ एनरोलमेंट नंबर की फोटो प्रति लगाना अनिवार्य है। अपूर्ण और अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2024 के बाद प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को निरस्त किया जा सकता है।