Trending Now










बीकानेर,महाराजा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय व विश्व सनातन धर्म समिति द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल 2024 के पोस्टर का विमोचन सोमवार को अनेक कॉलेजों में संस्था प्रधान,प्राचार्य व व्याख्याताओं द्वारा किया गया। 12,13,14 दिसंबर को होने वाले इस आयोजन में जिले की सरकारी व गैर कॉलेजों के अलावा संभाग की कॉलेज के विद्यार्थी भी हिस्सेदारी निभाएंगे। इसमें स्पोर्ट्स इवेंट,क ल्चरल इवेंट्स, लिटरेरी और आर्ट इवेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित,रजिस्ट्रार हरि सिंह मीणा व डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा उपस्थित रहेंगे।
स्पोटर्स इवेन्ट में रन फॉर यूनिटी,टग ऑफ वार,रिले रेस,ऊंची कूद,डिस्कश थ्रो,स्पोटर्स पुट,बाइक रेसिंग,जेवलिन थ्रो,चेस,टेबल टेनिस,बैडमिन्टन की स्पर्धाएं होगी। वहीं क लचर इवेन्टस में सोलो सॉग,ग्रुप सिंगिग,सोलो और डयूट डांस,ग्रुप डांस,फैशन वॉक आयोजित होगें।इसके साथ इस बार मिस्टर और मिस यूनिवर्सिटी का खिताब भी दिया जाएगा ।

Author