Trending Now










बीकानेर,जयपुर,विकास के नए आयामों में उड़ान भरने के लिए राजस्थान पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर यानी आज जयपुर में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए सुबह राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन पर पहुंचे. कार्यक्रम में अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) तथा CEO करण अदाणी ने भी शिरकत की और मरुधरा के विकास का समर्थन करने के साथ ही पीएम मोदी के कार्यकाल में देश की तरक्की की तारीफ की.

7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा अड़ाणी ग्रुप:

अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) तथा CEO करण अदाणी ने कहा है कि राजस्थान में अदाणी ग्रुप अलग-अलग क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. राइजिंग राजस्थान समिट में अदाणी पोर्ट्स के एमडी करण अदाणी ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में ऐतिहासिक बदलाव हो रहा है. राज्य में 25,000 नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं, और युवाओं के लिए 4 लाख नौकरियों के सृजन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने के संकल्प का एक उदाहरण है. उन्होंने कहा,”राजस्थान की जीडीपी को अगले 5 सालों में दोगुना करने का आपका लक्ष्य देखते हुए हमारा भी विश्वास बढ़ा है और हमने भी निवेश बढ़ाने का फैसला किया है.”

ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में राजस्थान में नौकरियों की आएगी बहार:

अदाणी पोर्ट्स के एमडी करण अदाणी ने आगे कहा, विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों में किया जाएगा. हम दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाएंगे. इन निवेशों से राजस्थान में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नौकरियों में तेजी आएगी. हम राजस्थान में भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी भी बनाना चाहते हैं.इसके लिए हम 4 नए सीमेंट प्लांट लगाएंगे. साथ ही हम अन्य निवेश भी करेंगे.”

पीएम ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर:

अदाणी पोर्ट्स के एमडी करण अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा,भारत एक बदलाव के दौर पर है. पीएम मोदी ने जब 2014 में कार्यभार संभाला था, तब भारत की जीडीपी 1.85 ट्रिलियन डॉलर थी जो आजादी के बाद के 66 सालों में बनी थी. पिछले एक दशक में आपके नेतृ्त्व में यह दोगुने से भी ज्यादा हो गई है. जब आपने कार्यभार संभाला था तब भारत में 1947 के बाद से तब तक 6 ट्रिलियन का निवेश हो चुका था. पिछले एक दशक में आपके नेतृ्त्व में भारत 8 ट्रिलियन का निवेश कर चुका है. आपने जब 2014 में नेतृत्व संभाला था, निफ्टी 8 हजार पर था, आज वह 23 हजार तक पहुंच चुका है, जो निवेशकों, उद्यमियों और नागरिकों के भरोसे को दिखाता है. मगर सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि आपने जब नेतृत्व संभाला था तब 23 प्रतिशत आबादी गरीबी में जी रही थी, आज यह घट कर 11 प्रतिशत रह गया है, 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है.

Author