Trending Now










बीकानेर,राज्य के अनेक जिलों में अधिशेष चल रहे शिक्षकों के समायोजन की कार्रवाई लगभग पूरी हो गई है। साथ ही पदस्थापन आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, बीकानेर जिले के सैकंडरी तथा प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों की सूची अभी तक जारी नहीं की गई है। देर रात तक शिक्षा विभाग के कार्मिक सूचियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। संभवत: सोमवार को पदस्थापन कर दिया जाएगा

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने 14 नवंबर को गाइडलाइन जारी की थी। इसके बाद अधिशेष शिक्षकों के समायोजन को लेकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। गाइडलाइन में 6 दिसंबर को पदस्थापन के आदेश दिए गए थे, लेकिन अनेक जिलों में रिक्त पदों को लेकर माथापच्ची चलती रही और विभाग बार-बार गाइड लाइन भी जारी करता रहा। इसके बाद अनेक जिलों में शुक्रवार देर रात तथा शनिवार को दिन भर सूचियां बनती रहीं और जारी की जाती रहीं

शनिवार रात तक बीकानेर जिले की सैकंडरी तथा प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों की सूचियों को बनाने का काम जारी रहा। इससे पहले शुक्रवार देर रात को अधिशेष शिक्षकों के समायोजन के तहत बूंदी, फलोदी, बांरा, खैरथल तिजारा, करौली, कोटा आदि जिलों के समायोजन आदेश जारी कर दिए गए थे

माध्यमिक के अधिशेष शिक्षक जाएंगे प्रारंभिक में

माध्यमिक शिक्षा के जिन शिक्षकों का समायोजन तो गया है, लेकिन पद रिक्त नहीं होने के कारण पदस्थापन नहीं किया गया है। उन्हें अब प्रारंभिक शिक्षा में भेजा जाएगा। इसके बाद ही उन्हें पदस्थापन आदेश दिया जाएगा। इस वजह से प्रारंभिक शिक्षकों के समायोजन तथा पदस्थापन की सूचियां जारी करने में विलंब हो रहा है

Author