Trending Now










बीकानेर,ओशो ज्ञानतीर्थ ध्यान केंद्र, बीकानेर की ओर से ओशो का 93वां जन्मोत्सव समारोह 11 दिसंबर, बुधवार को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक ओशो ब्लिस, 3rd-D-43, जेएनवी कॉलोनी, विवेकानंद स्कूल रोड, बीकानेर में आयोजित होगा।

केंद्र संचालक स्वामी विजयआनंद भारती ने बताया कि इस विशेष अवसर पर ओशो प्रवचन और ओशो संध्या सत्संग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ओशो के विचारों और शिक्षाओं को साझा किया जाएगा। इसके साथ ही नृत्य और संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें प्रेम और आनंद की भावनाओं को अनुभव करने का अवसर मिलेगा।

यह आयोजन ओशो के जीवन और उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का एक सुनहरा अवसर है। स्वामी विजयआनंद भारती ने सभी ओशो संन्यासियों और ओशो प्रेमियों से इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9829029604
आयोजकों ने सभी से समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया है।

Author