बीकानेर,प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए नए नवाचार करते हुए नवाचार का फरमान जारी कर रही है। प्रदेश के कक्षा छह से 12वीं में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों को अब पौधे लगाने और अच्छे व्यवहार के भी परीक्षा में अंक मिलेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर प्रदेश में यह व्यवस्था लागू की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने समस्त संयुक्त निदेशकों को परिपत्र जारी कर पौधरोपण की एवज में कक्षावार मिलने वाले अंकों के प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजे हैं। यह अंक विषयवार सत्रांक में अधिकतम 20 अंकों तक समाहित होंगे। दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत प्रदेश के सभी स्कूलों में पौधरोपण अभियान चलाया था। सरकार पौधरोपण और पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाने यह नवाचार करने जा रही है
*अंक गणना में परिवर्तन*
10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा सत्रांकों में पौधरोपण प्रावधान के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से माध्यमिक शिक्षा के शिक्षा निदेशक के निर्देश पर सत्रांक में पौधरोपण के अंक जोडऩे का प्रावधान किया जाएगा
5वीं एवं 8वी बोर्ड के सत्रांक के लिए पंजीयक विभागीय परीक्षा की ओर से परिवर्तन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में पौधरोपण करने से पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकेगा। साथ ही विद्यार्थियों में भी पर्यावरण के प्रति भावना जागृत होगी
इन गतिविधियों में भागीदारी के मिलेंगे विद्यार्थियों को अंक
स्वयं के विद्यालय, निवास अथवा अन्य स्थान पर पौधरोपण
रोपित पौधों की देखभाल करना
पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में भाग लेना
कक्षा एवं स्कूलों में पर्यावरण संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेना
जिला स्तरीय आयोजन में सहभागिता
*बोर्ड परीक्षा में अंकों का निर्धारण*
कक्षा 5 : हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित विषय में 2-2 अंक तथा पर्यावरण में 4 अंक
कक्षा 8 : हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं तृतीय भाषा में 5-5 अंक
कक्षा 10 : हिन्दी,अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान व तृतीय भाषा में 5-5 अंक तथा विज्ञान में 2 अंक
कक्षा 12 : अनिवार्य हिन्दी व अंग्रेजी विषय में 2-2 अंक तथा तीन वैकल्पिक विषयों के प्रत्येक में 1-1 अंक
गैर बोर्ड परीक्षा में अंकों का निर्धारण
कक्षा 6 एवं 7 : हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं तृतीय भाषा 5-5 अंक
कक्षा 9 : हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं तृतीय भाषा 5-5 अंक तथा विज्ञान में 2 अंक
कक्षा 11 : अनिवार्य हिन्दी एवं अंग्रेजी 4-4 अंक तथा तीन वैकल्पिक विषयों में प्रत्येक में 2-2 अंक
अधिकारी ने कहा
आदेश कल ही प्राप्त हुआ है। जल्द ही अधिकारियों से चर्चा उपरांत उचित निर्णय लेते हुए पालना सुनिश्चित की जाएगा