बीकानेर,महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘नवाचार एवं उद्यमिता: सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य’ विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस 19-20 दिसम्बर को लक्ष्मी हैरिटेज में आयोजित की जाएगी। इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वक्ता, उद्योगपति, शिक्षाविद, शोधार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी भाग लेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न सत्रों, पैनल चर्चाओं और शोध प्रस्तुतियों के माध्यम से नवाचार और उद्यमिता के सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी प्रभावों पर चर्चा की जाएगी।
कॉन्फ्रेन्स संयोजक एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में वैश्विक विचारधाराओं और अनुभवों को एकजुट करना है। यह मंच विचारों और समाधानों को एक नया आयाम देने का कार्य करेगा।
आयोजन सचिव डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स में भारत के साथ अमेरिका, यूएसए, यूके, कनाडा, नीदरलैण्ड, जापान, तुर्की और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के विशेषज्ञ ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भागीदारी निभाएंगे। विषय विशेषज्ञों के रूप में ज्ञान संप्रभुता केंद्र के सचिव श्री ज्ञान गोयनका, विज्ञान भारती के राज्य आयोजन सचिव श्री श्रेयांश मंडलोई, उद्यमिता विभाग (शिक्षा) ईडीआईआई के निदेशक प्रो. सत्य रंजन आचार्य, डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ.मनविंदर सिंह पाहवा, शिक्षा मंत्रालय और नवाचार प्रकोष्ठ के निदेशक श्री मोहित गंभीर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के प्रोफेसर और डीन (स्टार्टअप और आईपीआर) डॉ. उज्ज्वल कुमार कल्ला, कोटा विश्वविद्यालय के कौशल विकास केन्द्र की प्रोफेसर डॉ. अनुकृति शर्मा, शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के प्रोफेसर डॉ. मृदुल धरवाल, प्रोफेसर संजय शास्त्री आदि शामिल होंगे।
सेमिनार के सह-संयोजक डॉ रवीन्द्र मंगल ने बताया कि विदेशी प्रतिनिधियों एवं विशेषज्ञों के रूप में अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक और अनुसंधान सलाहकार, बीसीईटी, लंदन के प्रो. ओम कुमार हर्ष, अमेरिका के ड्यूश बैंक के निदेशक श्री पंकज ओझा, मलेशिया के मैनेजमेंट एंड साइंस यूनिवर्सिटी केडॉ. अहमद एलबट, तुर्की के बैटमैन यूनिवर्सिटी के डॉ. सिदार, नीदरलैंड के श्री हर्षित मेहरा, और नीदरलैंड के आईसीएस के तोष्नवी मंगल, सीनियर डेटा और एआई आर्किटेक्ट श्री अभिषेक चौधरी, यूएसए के श्री अनन्त मंगल, यूके की सीनियर कंसल्टेंट श्रीमती मुस्कान मेहराआदि मुख्य रूप से शामिल होंगे।
कॉन्फ्रेंस संरक्षक श्री रामजी व्यास ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के में नवाचार के माध्यम से देश-विदेश में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना और नवीन उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह आयोजन रचनात्मकता, नेतृत्व और अदम्य साहस को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। इसके दौरान विचार-विमर्श, सत्र, कार्यशालाएँ और नेटवर्किंग अवसर प्रदान किए जाएंगे।