Trending Now


 

 

छत्तरगढ़,बीकानेर,खारवाली के पास पुलिया के नजदीक नीचे एक मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल सवार की बाइक अचानक गौवंश से टकरा गई। मृतक की पहचान मुकेश कुमार पुत्र वेदप्रकाश,जाति कुम्हार, निवासी 3KD, रावला के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे हैड कांस्टेबल महेंद्र मीणा ने मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर पहचान की और परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन छत्तरगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। इस दर्दनाक हादसे के दौरान समाजसेवी भगवानाराम और रामसिंह बेनीवाल मौके पर पहुंचे मृतक को अस्पताल पहुंचाया और हर संभव मदद का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। अधिकारियों ने इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरतने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।

Author