Trending Now










बीकानेर,आज प्रदेश कार्य समिति सदस्य गौरीशंकर व्यास,जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी, कार्यकारी अध्यक्ष –शिवदत्त गौड़, सह–कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मीणा और जिला कार्य समिति संरक्षक गणेश दास जी के साथ नाल, एयरफोर्स स्टेशन, कोडमदेसर, कोटड़ी, चानी, दरबारी , नाईयो की बस्ती, चांडा सर, मढ,सांखला बस्ती, टेचरी फांटा,खारी, गजनेर, इंदा का बाला, श्रीकोलायत आदि ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों से संपर्क किया ।
जिला मंत्री दीपक चतुर्वेदी ने विभिन्न क्षेत्रों के मजदूर जैसे ईट भट्टा पर काम करने वाले, भवन निर्माण के मजदूर, थड़ी ठेला, बजरी खनिक, सोलर प्लांट में काम करने वाले, कृषि कार्य करने वाले श्रमिको को देश के एकमात्र राष्ट्रवादी और श्रमिकों के हितों की रक्षा करने वाले संगठन भामसं की रीति नीति से अवगत कराते हुए उनके अधिकारों से उनको अवगत करवाया। गौरीशंकर व्यास ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए इस राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों की महत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा की श्रमिक कंगूरे की ईंट और देश की आधारशिला है, राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों की महत्ता पर विचार प्रकट किए। शिवदत्त गौड़ ने श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए सभी श्रमिकों को ई श्रम कार्ड, एवम मजदूर डायरी बनवाने के बारे में जानकारी दी।
राजेंद्र मीणा ने श्रमिकों को जागरूक रहने तथा श्रमिक संगठन से जुड़े रहने का आग्रह किया ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी समय समय पर यूनियन के माध्यम से उनको मिलती रहे। संरक्षक गणेश दास स्वामी ने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए एक मात्र राष्ट्रवादी संगठन जो सर्वप्रथम देश हित, उद्योग हित और श्रमिक हित को ध्यान में रखता है से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों को सहयोग करने का आग्रह किया।
इसी के साथ आज बीकानेर शहर में श्रमिक संपर्क अभियान में विद्युत शाखा के महामंत्री रामदेव सांखला के नेतृत्व में अमित शर्मा एवम निर्मल देवड़ा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों शिवबाड़ी व नत्थूसर बास में श्रमिकों से संपर्क किया।
भारतीय मजदूर संघ द्वारा श्रमिक संपर्क अभियान आगामी 20 दिसंबर तक जारी रहेगा जिसका उद्देश्य वंचित श्रमिकों को जागरूक करने और उनके अधिकारों का लाभ दिलाने हेतु किया जा रहा है।

Author