बीकानेर,शनिवार शाम साढ़े चार बजे डुप्लेक्स कॉलोनी स्थित जतिन सरस शॉप एंड जनरल स्टोर के गल्ले से चोरी हो गई। गल्ले से 47 हजार रूपए गायब होने की रिपोर्ट जेएनवीसी थाने में दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश शुरू की। महज सात घंटे के अंदर ही आरोपी युवकों को पकड़ लिया गया। युवकों की पहचान रोड़ नंबर 8 औद्योगिक क्षेत्र, रानी बाजार निवासी 25 वर्षीय अर्जुन जाट पुत्र पेमाराम महिया व गली नंबर 6, अंबेडकर कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र कानसिंह राजपूत के रूप में हुई। हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी के अनुसार एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने गल्ला तोड़कर दिनदहाड़े हुई चोरी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन के निर्देश दिए। इस पर एएसपी सिटी सौरभ तिवारी व सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़ के सुपरविजन व थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।
आरोपी चरस गांजा का नशा करते हैं। नशा खरीदने के लिए ही दोनों ने गल्ला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद दोनों नागणेची माता मंदिर के पास स्थित झुग्गी झोंपड़ियों में छुप गए थे। पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। बता दें कि जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने सात दिन पहले भी 12 घंटे के अंदर चोरी की वारदात का खुलासा किया था। अबकी बार सात घंटे में ही आरोपियों को को गिरफ्तार कर लिया गया।
कार्रवाई करने वाली सुरेंद्र पचार मय टीम में हैड कांस्टेबल सुरेंद्र 184, हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी 22, हैड कांस्टेबल विजय सिंह 274, कांस्टेबल अशोक 1048 व कांस्टेबल पुखराज 1084 शामिल थे।