बीकानेर, एकदिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर खुल कर बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में फूट को लेकर कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में जो सत्र चल रहा है उसमें जब हम फ्लोर मैनेजमेंट करते हैं उसमें भी यह विषय ध्यान में आता है कि TMC इंडि गठबंधन का पार्ट नहीं है उनको ऐसा लगता है कि यह अननेसेसरी के मुद्दे लाते हैं यह एक इंडि गठबंधन में दरार आई है यह उनका विषय है लेकिन जो ममता बनर्जी ने कहा है उसको इंडि गठबंधन कैसे लेंगे वह भी इनके विषय है लेकिन इंडिया गठबंधन में दरार पक्की आ गई इसमें कोई शक नहीं है।
मंत्री मेघवाल ने कहा कि कल राज्यसभा में नोट मिलने के मामले को लेकर कहा कि राज्यसभा में ऐसी 222 सीट पर जो नोट मिले हैं वह अभिषेक मनु सिंघवी के है सभा में नोटों का कोई काम नहीं है उपराष्ट्रपति ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए हमारे यहां से भी नेता सदन जेपी नड्डा जी ने भी कहा और सब नेता ने भी यह कहा कि जांच तो होनी ही चाहिए कांग्रेस को यह डाउट था कि अभिषेक मनु सिंघवी राज्यसभा में काम आते हैं तब उपराष्ट्रपति जी ने कहा कि मैंने जांच की है उनकी हाजिरी लगी हुई है वो आए हैं वह राज्यसभा में और सीट पर बैठे हैं इसलिए अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मंत्री मेघवाल ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि occrp का मुद्दा लोकसभा और राज्यसभा में भी उठा occrp एक प्रोजेक्ट है इनका जिसके तहत यह लोग जाते हैं समय पर और भारत में अस्त्रता कैसे पैदा करनी है जब संसद चले तो संसद को डिस्टर्ब कैसे करना है तो कोई ना कोई ऐसा विषय लाते हैं जिस संसद डिस्टर्ब हो कभी पेगासीस का विषय लेकर आते हैं कभी हिडेन बर्क की रिपोर्ट का ले आते हैं अभी वह अमेरिका जांच एजेंसी का विषय लेकर आ गए हाउस नहीं चलने दे देना यह उनका एक मुख्य उद्देश्य बन गया है जबकि लोकसभा और राज्यसभा में काम हो आप भी अपने मुद्दे रखो लेकिन जो सरकारी बिल उनका चर्चा करके पास करो ताकि देश का काम आगे भड़े देश का काम हो।
साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर दिए गए बयान पर कहा कि केजरीवाल राजनीतिक कर रहे हैं जब केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया सड़के खराब है स्कूल ठीक नहीं है अस्पताल उनके ठीक नहीं है उनको राजनीतिक करनी चाहिए बाकी जिस तरह का अमित शाहा का काम है आपके नक्सलवाद पर नकेल किसने कसी है कितने जिले प्रभावित थे 2014 से पहले नक्सलवाद के लेकर तो अमित शाह जी पर उंगली उठाना बंद करें केजरीवाल जी अब तो राजनीतिक छोड़ो केजरीवाल जी वैसे भी दिल्ली की जनता जान चुकी है तो इस बार केजरीवाल का सफाया होने वाला दिल्ली से भी।