Trending Now










बीकानेर,पंचशती सर्किल स्थित एसकेडी युगांतर मॉडर्न स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव स्थानीय रविंद्र रंगमंच पर धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजूवास के प्रो- वाइस चांसलर प्रोफेसर हेमंत दाधीच,सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, प्रसिद्ध साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’, ले. कर्नल कृष्णा सिंह 16 राज राइफल के साथ एसकेडी युगांतर मॉडर्न स्कूल की अध्यक्ष निधि एवं डायरेक्टर ऋचा स्वामी, आदित्य स्वामी,अम्बिका गौतम, नीरज श्रीवास्तव तथा तान्या कृष्ण गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय मंच पर प्रदर्शित किया। विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती निधि ने उपस्थित दर्शकों का धन्यवाद की अर्पित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के नाम ‘युटोपिया’ से ही स्पष्ट है कि विद्यालय समाज में एक आदर्श स्थापित करने का इच्छुक है। कार्यक्रम की प्रस्तुतियां इसका एक ज्वलंत उदाहरण है।

मनमोहक प्रस्तुतियों का गुलदस्ता
विद्यालय के कमल सुथार एवं गोकुल पुरोहित के निर्देशन में संस्कृत के श्लोक पर आधारित गीत के रूप में सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर विशेष प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में वृद्ध आश्रम, बाल आश्रम तथा किसान के जीवन पर आधारित विशेष नृत्य ने भी दर्शकों के भावों को झकझोरा। जादू, मनु भाई की मोटर चली, रेट्रो, राजस्थानी और पंजाबी नृत्य ने भी जनसमूह को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। माता-पिता और शिक्षकों पर आधारित कव्वाली के माध्यम से आपसी समस्या और उसके समाधान को प्रभावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया गया। स्पोर्ट्स थीम पर आधारित नृत्य ने भी विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों में भी जोश भर दिया। ग्रैंड फिनाले में दर्शकों ने भी नृत्य में विद्यार्थियों का भरपूर साथ दिया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के उत्साह से भरपूर प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्यालय द्वारा उन्हें प्रदान किया जा रहे संस्कारों को आज के आधुनिक युग की मांग बताया। विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा विद्यार्थियों के साथ किये जा रहे नवाचारों की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर ऋचा स्वामी, नीरज श्रीवास्तव ने किया । कोऑर्डिनेटर प्रिंसी सक्सेना एवं पूजा मुंदडा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह विद्यालय की डायरेक्टर ने प्रदान किए।

Author