बीकानेर,गृह रक्षा विभाग के 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सीमा गृह रक्षा दल कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान पूर्व महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित, सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा श्री अरुण सिंह भाटी और गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा श्री आनन्द कुमार मीणा ने झंडारोहण कर स्थापना दिवस की शुरूआत की। इसके पश्चात परेड प्रभारी प्लाटून कमाण्डर विरेन्द्र सिंह खोसा के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने परेड का प्रदर्शन किया।
पूर्व महापौर श्रीमती सुशीला कंवर ने कहा कि गृह रक्षा विभाग निस्वार्थ सेवा एवं नागरिक सुरक्षा के लिए जाना जाता है। विभाग के स्वयं सेवक आमजन की सहायता के लिए सदैव कर्तव्य निष्ठा तथा अनुशासन के साथ तैयार रहते हैं। उन्होंने गृह रक्षा स्वयं सेवकों को सराहनीय कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र दिए।
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी, सीमा गृह रक्षा दल एवं गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कार्मिक, स्वयं सेवक उपस्थित रहे।