Trending Now










बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को 69 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से संविधान पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कुलपति डॉ अरुण कुमार समेत कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी, वित्त नियंत्रक श्री राजेन्द्र कुमार खत्री, अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला ढुकवाल, मानव संसाधन विकास निदेशक डॉ दीपिका धवन, आईएबीएम निदेशक डॉ आई.पी.सिंह, छात्र कल्याण निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार वर्मा समेत सभी डीन,डायरेक्टर, कृषि वैज्ञानिकों, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ और विद्यार्थियों ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर कुलपति डॉ अरुण कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को डॉ भीमराव अंबेडकर जैसे महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करना चाहिए। जिस तरह से बाबा साहब लंदन पढ़ने गए और फिर वे कहां से कहां पहुंच गए। हम सब आज उनको संविधान निर्माता के रूप में जानते हैं। इसी तरह सभी विद्यार्थी, शिक्षक गण कृषि विश्वविद्यालय के नियम कायदों का अनुसरण करते हुए एक साथ मिलकर समर्पित भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन कर बेहतरीन परफॉर्मेंस दें तो निश्चित रूप से हम विश्वविद्यालय को भी चरमोत्कर्ष पर ले जाने में सफल होंगे। शिक्षक गण ऐसे विद्यार्थी तैयार करें कि आज भी समाज में उनकी प्रतिष्ठा हो और आगे भी बनी रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र कल्याण निदेशक डॉ एन.एस.दहिया ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संबोधन दिया।

Author