Trending Now










बीकानेर,राज्य के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की 1.25 लाख छात्राओं को अब साइकिलों का वितरण 12 दिसंबर को किया जाएगा। 14 दिसंबर से शुरू होने वाली 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा को देखते हुए शिड्यूल्ड में बदलाव किया गया है। पूर्व में यह कार्यक्रम 14 दिसंबर को निर्धारित था। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर 9वीं कक्षा की पात्र 3.25 लाख छात्राओं में से 1.25 लाख को ब्लॉकवार आयोजित होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम के तहत साइकिल का वितरण किया जाएगा

योजना के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल दी जाती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों को साइकिल वितरण के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए 12 दिसम्बर को सभी जिलों में वर्चुअल कार्यक्रम होंगे। सभी नोडल स्कूल अपनी आवश्यकता पूर्व में बता चुके हैं, जिसके आधार पर साइकिल सेंटर पर पहुंच रही है और वहीं पर साइकिल के पुर्जे जोड़कर तैयार की जाएगी। विदित रहे कि शिक्षा सत्र 2024-25 में राज्य की 3.25 लाख बालिकाओं को साइकिल के लिए पात्र हैं।‌ वर्चुअल कार्यक्रम के बाद शेष रही लाख बालिकाओं को भी साइकिल का वितरण किया जाएगा

बीकानेर में 12081 छात्राएं पात्र, 5 हजार को होगा वितरण

बीकानेर में 12 दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम में एक साथ पांच हजार साइकिल वितरित होगी। इसके लिए वितरण केंद्रों को अलग-अलग संख्या का टारगेट दिया गया है। जहां दो सौ से आठ सौ साइकिल वितरित की जाएगी। जबकि जिले में कुल 12081 छात्राएं पात्र हैं। 70081 छात्राओं को भी कार्यक्रम के बाद वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बीकानेर जिले में 12 दिसंबर को 10 नोडल केंद्रों पर पात्र बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा। बीकानेर शहरी क्षेत्र में फोर्ट स्कूल और आईजीएनपी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित होंगे
गजानंद सेवग, डीईओ माध्यमिक

पुरानी साइकिल भी वितरित होगी

कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के जिन विद्यालयों में साइकिल पहुंच गई लेकिन वितरित नहीं हुई, उन जिलों में पुरानी साइकिल भी वितरित की जाएगी दरअसल, मांग से ज्यादा साइकिल आने के कारण कई सेंटर्स पर साइकिल बच गई थी। इन साइकिलों का वितरण अब नए सत्र में छात्राओं को किया जा रहा है अकेले बीकानेर में एक हजार से ज्यादा पुरानी साइकिल पड़ी है, जिसका वितरण किया जाएगा
दरअसल, कांग्रेस सरकार ने साइकिल तो मंगवा ली थी लेकिन कई सेंटर पर आचार संहिता लगने के कारण वितरण नहीं हो पाया। अब ये साइकिल विभाग के पास पड़ी है, जिनका वितरण नए सेशन में किया जा रहा है

Author