Trending Now










बीकानेर,जिले में संचालित नवाचार नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता तथा औषधि नियंत्रण अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने रानी बाजार स्थित रोग निवारण डी एडिक्शन एंड डेंटल हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में दी जा रही सेवाओं, भर्ती प्रक्रिया,दवाइयां की उपलब्धता तथा स्टाफ को लेकर गहन पड़ताल की। डॉ गुप्ता ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र का रखरखाव तथा संसाधनों की उपलब्धता सहित कमोबेश व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। उन्होंने उपचार रत तीन भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों से उपलब्ध सेवाओं को लेकर फीडबैक लिया। नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी डॉ हरमीत सिंह के साथ नशा प्रवृत्ति में जिले के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा की और विभिन्न जागरूकता गतिविधियां करवाने हेतु अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए गए। केंद्र प्रभारी को निजी अस्पताल पर लागू समस्त नियमों के शत प्रतिशत पालन करने, दवाइयां तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित स्टॉक रजिस्टर संधारित रखने के निर्देश दिए।

Author