बीकानेर,इस बार की सर्दियों में शीतलहर वाले दिन यानी कोल्डवेव डेज कम होंगे। दिसंबर से लेकर जनवरी-फरवरी तक देश के कई हिस्सों में तापमान भी सामान्य रहेगा। मौसम विभाग ने सोमवार को ठंड को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
विभाग के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में अगले तीन महीने के दौरान कोल्ड वेव डेज 2 से 6 दिन कम हो सकते हैं।
वहीं, दिसंबर में पहाड़ी राज्यों को छोड़कर बाकी जगह कोल्डवेव डेज की संभावना बेहद कम है। नॉर्थ वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट में बारिश भी कम होगी।
इस बीच दिल्ली-NCR में प्रदूषण अभी भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। यहां मंगलवार सुबह 9 बजे तक AQI 308 रिकॉर्ड किया गया।
इधर, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में सोमवार रात बर्फबारी हुई। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में पारा 10° तक पहुंच गया।
दक्षिण भारत के 3 राज्य कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में फेंगल तूफान के कारण भारी बारिश हो रही है। पिछले 4 दिन में तमिलनाडु में तूफान से 12 मौतों का दावा किया गया है।
नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, वजह- स्नो कवर एरिया घटा, बारिश बढ़ी
हिमालय पर बर्फ से ढंका क्षेत्र इस साल फरवरी की तुलना में 32% तक घट गया है। साथ ही मानसून में इस बार 108% बारिश हुई थी। इन दोनों फैक्टर्स की वजह से भी इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना कम है। पिछले साल यानी 2023 में स्नो कवर एरिया 40% था और मानसूनी बारिश 94% ही हुई, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ी थी।
दिल्ली में हवा की रफ्तार तेज होने से प्रदूषण घटा
दिल्ली की हवा में लगातार दूसरे दिन थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को एयर क्वालिटी में मामूली सुधार हुआ है। हालांकि, AQI अब भी 280 के साथ ‘खराब’ कैटेगरी में था। मंगलवार सुबह 9 बजे तक AQI 308 रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली NCR के इलाकों में हवा के रुख में तेजी आने के कारण प्रदूषण में कमी आएगी। दिल्ली में अगले 24 घंटों तक तापमान में कमी आने के आसार नहीं हैं। हालांकि, 5 दिसंबर से हल्की गिरावट आने से ठंड बढ़ सकती है।