बीकानेर,नोखा शहरी क्षेत्र के मोहनपुरा व जोरावरपुरा में पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के प्रयासों से शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वीकृत हुए हैं जो जल्द ही शुरू किये जायेंगे!!
पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार से नोखा नगर पालिका क्षेत्र के मोहनपुरा व जोरावर पूरा में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की उद्देश्य से शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वीकृत करवाए गए हैं जिसे इन मोहल्ले वासियों को घर के नजदीक प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी! शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर मे एक चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, फार्मासिस्ट,सहायक स्टाफ रहेंगे! प्रत्येक शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर मे राज्य सरकार की तरफ से 70-70 लाख रुपये खर्च होंगे!
बिश्नोई ने कहा कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलने से न केवल नागरिकों को त्वरित इलाज मिलेगा, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें आसानी से मिलेगा।
इन केंद्रों का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाना है। इस केंद्र में शहरी क्षेत्र के नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, मातृ और शिशु स्वास्थ्य, दवाइयां और उपचार की सेवाएं मिलेगी l
पूर्व विधायक बिश्नोई ने नोखा में दो नये शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर का आभार जताया !