बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर गरिमा खत्री को उनके वैज्ञानिक लेख “कैरोटिड इंटिमा-मीडिया मोटाई: स्ट्रोक की भविष्यवाणी के लिए एक स्वतंत्र जोखिम कारक – संशोधित फ्रेमिंगहम स्कोर सिस्टम के लिए एक कॉल” को डॉ एचजे मेहता मेमोरियल पुरस्कार – 2022 से सम्मानित किया गया। डॉ. खत्री को यह सम्मान दिनांक 22 से 24 नवंबर 2024 के गुरु राम दास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च अमृतसर (पंजाब) में आयोजित हुए एएसआई के 71 वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान दिया गया।
इस दौरान डॉ गरिमा को प्रमाण पत्र एवं गोल्ड मेडल सहित 10,000 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने डॉ. गरिमा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।