Trending Now










बीकानेर,सीमाओं की सुरक्षा में तैनात विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल, सीमा सुरक्षा बल आज अपना 60 वा स्थापना दिवस मना रहा है । इस उपलक्ष्य में आज क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर में भी इस दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर के निर्देशानुसार आज क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर में वृक्षारोपण आयोजित किया गया तत्पश्चात रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट की सफारी बीकानेर के मुख्य मार्गों से निकाली गई और स्थानीय लोगों को केमल सफारी के माध्यम से विभिन्नता में एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया । अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक ने सभी कार्मिकों के साथ केक काट कर 60 वे स्थापना दिवस की विधिवत शुरुआत की गई इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, रंगारंग कार्यक्रम और कार्मिकों के लिए बड़े खाने का आयोजित किया गया । इस दिवस को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ,उनके परिवार जनों ने बड़ी धूम धाम से मनाया। अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक ने 60 वे स्थापना दिवस की बीएसएफ के सभी कार्मिकों और उनके परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।इस अवसर पर अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर, सुब्रतो राय कमांडेंट संक्रिया के अलावा क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर एवं 124 वी वाहिनी के अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे।

Author