Trending Now










बीकानेर,जैसलमेर रोड स्थित ESI हॉपिटल के आगे खुले चैंबर के गड्ढे से कभी भी दुर्घटना हो सकती है, कांग्रेस प्रदेश सचिव ओम प्रकाश कुलड़िया बताया कि ये गड्ढा रोड से सिर्फ 1 फीट साइड में है जिससे किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है, युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव और युवा नेता नवीन गोदारा ने वार्ड पार्षद से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है तब युवा कांग्रेस महासचिव ने निगम के अधिकारियों को इस गड्ढे की फोटो सहित समस्या से अवगत करवाकर इसको जल्दी से जल्दी ठीक करवाने की मांग की..!!

Author