Trending Now










बीकानेर,दिगम्बर जैन समाज जेल रोड स्थित मंदिर में जैन जाग्रति मंच के तत्वाधान में जो 48 रविवारीय पाठ का आयोजन चल रहा था वो पूर्ण भक्ति भावो के साथ सम्पन हुआ आज के इस श्रखला विसर्जन पथ में 48 परिवारों दुवारा अपने पाठ क्रमानुसार अपने परिवार में सुख शांति समर्दि के भाव भावो के साथ परिवार के सदस्यो दुवारा प्रभु चरणों मे दीप समर्पित किया गया यह बीकानेर में दिगम्बर जैन समाज की ऐतिहासिक उपलब्धि रही कि इतने लंबे समय तक समस्त समाज को एक मंच पर रखते हुए निर्विघ्न निर्विवाद श्रखला का समापन होना इसके लिए मंच के अध्यक्ष महावीर जैन व मंत्री नवनीत जैन बधाई के पात्र है इस अवसर पर अध्यक्ष महावीर जैन ने समस्त सदस्यो को दूरभाष पर बधाई दी नवनीत जैन ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम से ही बचो बुजर्गो में धर्म के प्रति भाव बनते है जिससे समाज संगठित व मजबूत होता है व समाज की उभरती प्रतिभाएं अपने कार्य से समाज के सामने आती है जो समाज उत्थान में नीव का पथर साबित होता है
मंच सयोजक प्रवीण जैन ने बताया कि नियमित उपस्थित रहकर मार्ग दर्शक की भूमिका में प्रोफेषर पी सी जैन डॉक्टर एल एन अग्रवाल व पूर्व उपाध्यक्ष एम के जैन का दुपट्टा ओढ़ाकर मंच के सनन्त जैन दुवारा स्वागत किया गया सयोजक प्रवीण जैन ने 48 परिवारों को यह बताया कि 47 छन्दों के हमेशा उच्चारित करने से ही हमारे जन्म जन्मात्र के क्रम बन्ध कटते है व मोक्ष रूपी लक्ष्मी प्राप्त होती है इसलिए 48 वे छंद का निर्माण कर मानतुंग आचार्य ने यह बात बताई है खचाखच भरे मन्दिर परागण में उपस्थित समस्त समाज का अभिनन्दन किया गया व भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमो के लिए सहयोग की आशा की गई क्योकि 1 जनवरी 2024 से आज तक इतनी लंबी श्रखला आज तक कोई भी समाज मे समाज दुवारा चली नही है

Author