 
                









बीकानेर,जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में रह रहे दिव्यांगजनों के लिए दशहरे से पहले बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में दिव्यांगजनों को सरकारी नौकरियों में पहले से ही आरक्षण दिया जा रहा है। अब इन्हें पदोन्नति में भी 4 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इसके साथ ही आयु सीमा में 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट और न्यूनतम अर्हता अंकों में भी 5 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। इस संबध में आज दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को राजपत्र में प्रकाशन हो गया है। अब यह अधिसूचना सभी विभागों में प्रभावी हो जाएगी।*
*राज्य में दिव्यांगों को पदोन्नति में आरक्षण मिलने के बाद इनके लिए काफी आसानी होगी। पदोन्न्ति के ज्यादा अवसर मिलने पर दिव्यांगजनों का उत्साह बढ़ेगा और ये अपना काम और भी ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकेंगे।* *
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        